कानून व्यवस्था पर सवाल, पीड़ित परिवार से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री और अपनी जनता पार्टी के संस्थापक स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का बुलडोजर केवल एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों को ही निशाना बना रहा है। यह बयान उन्होंने मंगलवार को सैंया क्षेत्र के रहने वाले नरेंद्र कुशवाह से मुलाकात के बाद दिया।
जीवनी मंडी चौकी में पुलिस की कथित थर्ड डिग्री का शिकार हुए नरेंद्र कुशवाह के परिजनों से मिलने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त स्वयं पुलिसकर्मियों द्वारा की गई ज्यादती को स्वीकार कर चुके हैं और यह भी आश्वासन दिया है कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके बावजूद पीड़ित परिवार पुलिस के भय में जी रहा है और उन्हें आशंका है कि कहीं दोबारा किसी झूठे मामले में न फंसा दिया जाए। मौर्य ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब सरकारी तंत्र ने अन्याय के खिलाफ आंखें मूंद ली हों। इससे पहले मेरठ में हुई एक घटना में भी पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि ऐसे मामलों में आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय से होता तो पुलिस कार्रवाई से पहले ही बुलडोजर चलवा दिया जाता। पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान मोहिनी कुशवाहा, रामलखन सिंह, सम्राट कौशल कुमार कुशवाहा, मुकेश बघेल और राजवीर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।


