
अछनेरा क्षेत्र के गांव रायभा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन गांव नगला लालदास में जारी है। मंगलवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह सिकरवार धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी बात सुनी। एसीपी अछनेरा शैलेंद्र कुमार की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने शाम करीब 8 बजे अपना धरना 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया।
बताया गया कि युवक की मौत के बाद 20 दिसंबर को आक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा–भरतपुर मार्ग जाम कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इन मुकदमों को अनुचित बताते हुए कहा कि निर्दोष ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज केस तत्काल वापस होने चाहिए। धरना स्थल पर मौजूद बाबा बालयोगी ने भी इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर पर उठाने की बात कही। वहीं एसीपी अछनेरा ने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।


