फिट होकर लौटीं पीवी सिंधु, मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने लंबे समय बाद फिट होकर कोर्ट पर वापसी करते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 में अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है। क्वालालंपुर में चल रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर एक बार फिर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना जापान की दिग्गज खिलाड़ी अकाने यामागुची से हुआ। मुकाबले का पहला गेम सिंधु ने पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखते हुए 21-11 से जीत लिया। हालांकि पहले गेम के बाद यामागुची ने घुटने की चोट के चलते मैच आगे न खेलने का फैसला किया, जिसके चलते सिंधु को वॉकओवर मिला और वह सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
पहले गेम में पूरी तरह हावी रहीं सिंधु
मैच के दौरान अकाने यामागुची घुटने पर ब्रेस पहनकर खेलती नजर आईं और शुरुआत से ही असहज दिखीं। सिंधु ने इस स्थिति का पूरा फायदा उठाया और एक समय 10-2 की बढ़त बना ली थी। यामागुची ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन चोट के कारण वह लय में नहीं आ सकीं। इस जीत के साथ पीवी सिंधु ने करीब तीन साल बाद किसी सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जो उनके करियर में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है। अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना इंडोनेशिया या चीन की खिलाड़ी से होगा, जिसका फैसला दोनों देशों की खिलाड़ियों के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के बाद होगा।
सात्विक-चिराग पर भी टिकी निगाहें
सिंधु के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस की नजरें अब देश की नंबर-1 पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर टिकी हैं। इस जोड़ी ने भी टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की है। क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग का सामना इंडोनेशिया की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी से होगा, जो एक बेहद रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है।


