सात बीघा जमीन के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव घर में दबाया
भाई की गुमशुदगी का खुलासा, हत्या कर शव गड्ढे में दबाने की बात कबूली

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद ने रिश्तों को खून से रंग दिया। लिलहर गांव में मझले भाई ने संपत्ति के लालच में अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर के अंदर करीब आठ फुट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की।
सात बीघा जमीन बना झगड़े की जड़
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के भौरूआ गांव निवासी 35 वर्षीय हंसराज, करन सिंह के पुत्र थे और तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वह अपने बड़े भाई पृथ्वीराज के साथ रहते थे, जबकि मझला भाई नक्षत्रपाल सिंह अपनी ससुराल यानी लिलहर गांव में परिवार के साथ रह रहा था। परिजनों के मुताबिक, ननिहाल की सात बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से भाइयों के बीच तनाव चल रहा था।

12 दिसंबर को घर से निकला, फिर नहीं लौटा
12 दिसंबर को हंसराज बड़े भाई को यह बताकर लिलहर गांव गया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो पृथ्वीराज को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस में सूचना दी और सीधे मझले भाई पर हत्या का शक जताया।
पूछताछ में टूटा आरोपी, कबूली हत्या
शुक्रवार शाम करीब चार बजे पुलिस टीम गांव पहुंची और जब नक्षत्रपाल से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 14 दिसंबर को पहले उसने गांव के बाहर मंडी के पास हंसराज के साथ मारपीट की, फिर उसे घर ले आया और लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी।
घर में ही खोदा आठ फुट गहरा गड्ढा
हत्या के बाद आरोपी ने शव को छिपाने के लिए घर के भीतर ही करीब आठ फुट गहरा गड्ढा खोदा और उसमें शव दबा दिया। पुलिस अब गड्ढा खुदवाकर शव को बाहर निकालने की कार्रवाई में जुटी है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम और अधिकारी मौजूद
घटना की गंभीरता को देखते हुए बीसलपुर की सीओ प्रगति चौहान भी मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है।


