नई दिल्ली के भारत मंडपम में सोमवार को विज्ञान, तकनीक और नवाचार के संगम ESTIC 2025 (Emerging Science, Technology and Innovation Conclave) का आगाज़ हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अनुसंधान और नवाचार को नई दिशा देने वाला 1 लाख करोड़ रुपये का “रिसर्च, डेवलपमेंट एंड इनोवेशन फंड (RDI Fund)” शुरू किया। यह फंड निजी कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, स्वच्छ ऊर्जा और डीप-टेक प्रोजेक्ट्स के लिए सस्ती या बिना ब्याज की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगा। इसके ज़रिए भारत में टेक्नोलॉजी-ड्रिवन ग्रोथ को गति मिलेगी और निजी क्षेत्र की भागीदारी उच्च स्तरीय रिसर्च में और मजबूत होगी।
ESTIC 2025: तीन दिन तक चलेगा नवाचार का मंथन
3 से 5 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेश के वैज्ञानिक, उद्योगपति, शिक्षाविद, नीति-निर्माता और नोबेल पुरस्कार विजेता शामिल हो रहे हैं। आयोजन में 3000 से अधिक प्रतिभागी विज्ञान और तकनीक के भविष्य पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने किया सम्मेलन का शुभारंभ, महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज का दिन विज्ञान और नवाचार का है, लेकिन मैं शुरुआत भारत की महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि से करना चाहूंगा। उन्होंने देश को पहला महिला विश्व कप जिताकर करोड़ों भारतीयों को गर्व का एहसास कराया है। उनकी जीत आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को प्रेरित करेगी।”

भारतीय वैज्ञानिकों को सराहते हुए कहा — ‘भारत विज्ञान में विश्व का नेतृत्व कर रहा है’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बीते दिन भारत के वैज्ञानिकों ने देश का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-7R (CMS-03) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दुनिया के सामने भारतीय विज्ञान की ताकत साबित की है। इस मिशन में इसरो (ISRO) और भारतीय नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उन्होंने कहा, “21वीं सदी का भारत ऐसे विशेषज्ञों का देश बनेगा जो विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के त्रिवेणी संगम से नए युग की दिशा तय करेंगे। ESTIC 2025 इसी सोच का परिणाम है।”
महिला क्रिकेट टीम बनी प्रेरणा का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने महिला खिलाड़ियों को “भारत की नई शक्ति” बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और सफलता हर भारतीय लड़की को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। उन्होंने टीम को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि भारत अब हर क्षेत्र में “नवाचार और नारी शक्ति” के संगम से आगे बढ़ रहा है।


