25.6 C
Agra
Homeदेशपानीपत बच्ची हत्याकांड: साइको किलर चाची गिरफ्तार, कई मासूमों की हत्या का...

पानीपत बच्ची हत्याकांड: साइको किलर चाची गिरफ्तार, कई मासूमों की हत्या का खुलासा

मासूम की मौत का सच आया सामने, कई हत्याओं की आरोपी महिला गिरफ्तार

पानीपत में छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के मामले में पुलिस को चौंकाने वाली सफलता मिली है। जांच में खुलासा हुआ है कि बच्ची की हत्या किसी हादसे में नहीं बल्कि उसके ही रिश्ते की चाची ने साजिश रचकर की थी। पुलिस ने आरोपी महिला पूनम को गिरफ्तार कर लिया है, जो इससे पहले भी कई बच्चों की हत्या कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, पूनम पहले अपने बेटे समेत चार बच्चों की जान ले चुकी है। साल 2023 में उसने अपनी ननद की बेटी और अपने बेटे को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद अगस्त 2025 में सिवाह गांव में भी एक बच्ची की हत्या की गई थी, जिसमें वही महिला आरोपी पाई गई। अब नौल्था गांव में हुई ताजा घटना की सच्चाई सामने आ गई है।

शादी समारोह में गई बच्ची की टब में डुबोकर हत्या

घटना इसराना थाना क्षेत्र के नौल्था गांव की है, जहां रिश्तेदार के यहां बारात आई हुई थी। सोनीपत के भावड़ गांव निवासी पाल सिंह अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी 6 साल की पोती विधि अचानक लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो करीब एक घंटे बाद बच्ची स्टोर रूम में रखे पानी के टब में सिर के बल डूबी हुई मिली। आनन-फानन में उसे पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दादा को था हत्या का शक

मृत बच्ची के दादा, सेवानिवृत्त एसआई पाल सिंह ने पहले ही हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार यह दुर्घटना नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच तेज की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर लिया।

रिश्ते में थी चाची

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पूनम रिश्ते में बच्ची की चाची लगती है और मूल रूप से सोनीपत के भावड़ गांव की रहने वाली है। उसके पति का नाम नवीन है। महिला से पूछताछ जारी है और पुलिस अब उसके पुराने मामलों की कड़ी-दर-कड़ी जांच कर रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। एक ही महिला द्वारा बार-बार मासूम बच्चों की हत्या किए जाने की बात सामने आने से लोग स्तब्ध हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments