23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशपत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश: नींद की गोलियां खिलाकर पति को...

पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश: नींद की गोलियां खिलाकर पति को जिंदा नहर में फेंका

अवैध संबंध का विरोध बना मौत का कारण, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ली

मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर रोहटा में पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि पत्नी काजल ने अपने प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल के साथ मिलकर पति अनिल की हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, काजल ने पहले पति के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं, फिर बेहोश हुए अनिल का गला दुपट्टे से दबाया, और इसके बाद उसे जिंदा ही सिवालखास गंगनहर में फेंक दिया

25 अक्टूबर की रात बनी मौत की रात

रसूलपुर निवासी अनिल (32) पेशे से राजमिस्त्री था। 25 अक्टूबर की रात वह घर पर ही खाना खाकर सोया था। अगले दिन उसकी पत्नी काजल ने परिजनों को बताया कि अनिल लापता है। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और 26 अक्टूबर को बड़े भाई राजू ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को कॉल डिटेल्स से शक हुआ कि मामला गुमशुदगी का नहीं, बल्कि हत्या का है। इसके बाद 5 नवंबर को राजू ने काजल, आकाश और बादल के खिलाफ अपहरण और हत्या की आशंका का मामला दर्ज कराया

प्रेमी के साथ दो साल से चल रहा था संबंध

एसपी देहात अभिजीत कुमार के अनुसार, काजल के गांव के ही युवक आकाश से दो साल से अवैध संबंध थे। अनिल को इसकी जानकारी थी और वह विरोध करता था। इसी बात से तंग आकर काजल ने अपने प्रेमी से पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

हत्या की रात का खुलासा

गिरफ्तार किए गए आकाश और बादल ने पूछताछ में बताया कि 25 अक्टूबर की रात काजल ने फोन कर उन्हें बुलाया। जब अनिल बेहोश हो गया तो तीनों ने मिलकर उसे बाइक पर बैठाया और रात करीब दो बजे सिवालखास गंगनहर पहुंचे। वहां काजल ने अपने दुपट्टे से अनिल का गला दबाया और फिर अचेत अवस्था में उसे नहर में फेंक दिया

वारदात के बाद बनाया मासूमियत का नाटक

अगली सुबह काजल ने परिजनों को बताया कि अनिल घर से गायब है। वह भी उसकी खोज में शामिल होने का दिखावा करती रही। लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आने पर पूरा मामला उजागर हो गया

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार, सबूत बरामद

रोहटा पुलिस ने शुक्रवार सुबह रसूलपुर मढ़ी सरकारी स्कूल के पास से आकाश और बादल को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर काजल को भी हिरासत में लिया गया
पुलिस ने मौके से काजल का दुपट्टा, और घर से नींद की गोलियों के पैकेट बरामद किए हैं। बताया गया कि आकाश ने बाजार से दो पत्ते (20-20 गोलियों के) खरीदे थे, जिनमें से काजल ने छह गोलियां अनिल को खाने में दी थीं।

अब भी जारी है अनिल की तलाश

गंगनहर में पीएसी के गोताखोरों की मदद से अनिल की तलाश की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस से भी गंगनहर में मिले शवों की जानकारी साझा की जा रही है।
तीनों आरोपियों को अपहरण की धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments