झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी मोहल्ला में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 23 वर्षीय ललिता उर्फ राधिका ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति को खोने के सदमे से वह उबर नहीं पा रही थी। दो महीने पहले ही हार्ट अटैक से पति की अचानक मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, राधिका की शादी सात महीने पहले 13 अप्रैल 2025 को कानपुर नगर निवासी युवती के रूप में हंसारी के विशाल यादव से हुई थी। शादी के बाद दोनों काफी खुश थे और साथ घूमने की योजनाएं बना रहे थे। मनाली टूर की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन अक्तूबर में अचानक विशाल को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पति की मौत के बाद राधिका पूरी तरह टूट गई थी। परिवार के लोगों ने बताया कि वह अक्सर अकेली रहती, ठीक से खाना नहीं खाती थी और ऊपर के कमरे में घंटों बंद होकर रोती रहती थी।
शुक्रवार सुबह करीब सात बजे वह नहाने के बहाने ऊपर गई, लेकिन काफी देर तक नीचे नहीं लौटी। दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर परिजनों को शक हुआ। खिड़की से झांक कर देखा गया तो राधिका पंखे से लटकी मिली। शोर मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें राधिका ने अपनी टूट चुकी हालत का जिक्र करते हुए परिवार से माफी मांगी। उसने लिखा कि वह खुद को मजबूत बनाने की कोशिश करती रही, लेकिन सफल नहीं हो पाई। उसने अपने भाई को संबोधित करते हुए लिखा कि उसके लिए सबसे बेहतर जीवनसाथी चुना गया था, मगर किस्मत ने उसकी खुशियां छीन लीं। आखिरी इच्छा के तौर पर राधिका ने अपनी बहनों से भाइयों को रक्षाबंधन पर राखी बांधने की अपील भी की।
सीओ रामवीर सिंह के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। राधिका के ससुर और देवर रेलवे में कार्यरत हैं। घर में मातम पसरा है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।


