आगरा में रहने वाली एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि शादी के लगभग दो वर्ष बाद से ही उसका जीवन कठिनाइयों से घिर गया।

पीड़िता के अनुसार, विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल के सदस्य उसे प्रताड़ित करने लगे। उसने बताया कि उसके पति के साथ-साथ सास, ससुर, जेठ-जेठानी और उनके बच्चे भी उसके साथ अभद्रता और मारपीट करते रहे। युवती का आरोप है कि 9 नवंबर को उसे लाठियों से बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद पति ने उसे पूरे दिन निर्वस्त्र कर रखा और गलत हरकतों के जरिए परेशान किया। घटना के दौरान उसकी आंख घायल हो गई, हाथों में फ्रैक्चर आ गया और सिर पर भी सूजन हो गई।
पति के कथित इशारे पर पड़ोसन द्वारा मारपीट
जगदीशपुरा क्षेत्र के लड़ामदा से एक और मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी पड़ोसन ने दो लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला किया। पीड़िता का कहना है कि घटना के पीछे उसके पति की भूमिका है, क्योंकि आरोपी महिला के पति के साथ संबंध होने की बात कही जा रही है।
शिकायत के अनुसार, सोमवार शाम पड़ोसन दो व्यक्तियों के साथ उसके घर के पास आई और उसके साथ मारपीट की। जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।


