23.5 C
Agra
Homeआगरापटाखे की चिंगारी से मंटोला के फोम गोदाम में आग, इलाके में...

पटाखे की चिंगारी से मंटोला के फोम गोदाम में आग, इलाके में मचा हड़कंप

आगरा के मंटोला क्षेत्र के ढ़ोलीखार मोहल्ले में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जूते में इस्तेमाल होने वाली फोम का दो मंजिला गोदाम अचानक आग की चपेट में आ गया। यह इलाका घनी आबादी वाला होने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

फोम गोदाम में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब एक बजे इलाके से एक बारात गुजर रही थी। बारात में मौजूद कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे। वहीं पास में फोम का गोदाम था, जिसमें हाजी इरफान, हाजी कलुआ सहित चार व्यापारियों का माल रखा हुआ था। गोदाम खुला होने के कारण एक जलता हुआ पटाखा अंदर जा गिरा और तुरंत आग फैल गई।

कुछ ही पलों में तेज लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के घरों के लोग घबराकर बाहर निकल आए। थाना मंटोला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने पहली मंजिल से शुरू हुई आग को बड़े प्रयासों के बाद भूतल तक फैलने से रोकते हुए पूरी तरह बुझा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments