नए साल की रात ऑर्डर करना पड़ सकता है भारी, Swiggy-Zomato समेत कई प्लेटफॉर्म्स के वर्कर्स हड़ताल पर

नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच फूड और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। 31 दिसंबर को देशभर में Swiggy, Zomato, Blinkit, Zepto, Amazon और Flipkart जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के डिलीवरी पार्टनर्स हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल का सीधा असर न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड और जरूरी सामान की डिलीवरी पर पड़ सकता है।
क्या हैं वर्कर्स की प्रमुख मांगें?
हड़ताल का नेतृत्व कर रही Telangana Gig and Platform Workers Union (TGPWU) का कहना है कि मौजूदा पेमेंट सिस्टम वर्कर्स के लिए नुकसानदेह है।
यूनियन के अध्यक्ष शैख सलाउद्दीन के अनुसार:
- पुराना और बेहतर पेमेंट स्ट्रक्चर दोबारा लागू किया जाए
- 10 मिनट की फास्ट डिलीवरी पॉलिसी को पूरी तरह खत्म किया जाए
- इंश्योरेंस और सोशल सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं बहाल हों
उन्होंने यह भी बताया कि 25 दिसंबर को ही करीब 40,000 वर्कर्स ने इस आंदोलन के समर्थन में हिस्सा लिया था।
“14 घंटे काम, लेकिन मेहनत का सही दाम नहीं”
डिलीवरी एजेंट्स का आरोप है कि लंबे वर्किंग आवर्स, सड़क पर जोखिम और ऑर्डर कैंसिलेशन की पेनल्टी का पूरा बोझ उन्हीं पर डाला जाता है।
एक डिलीवरी पार्टनर ने ANI से बातचीत में कहा कि दिन-रात मेहनत के बावजूद न तो भुगतान संतोषजनक है और न ही सुरक्षा की गारंटी।
ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?
विशेषज्ञों का मानना है कि इस हड़ताल से फूड डिलीवरी के साथ-साथ ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स सेक्टर भी प्रभावित होगा।
TGPWU के अनुसार, करीब 1 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स इस आंदोलन में शामिल हैं, जिससे:
- ऑर्डर देर से पहुंच सकते हैं
- कई डिलीवरी रद्द हो सकती हैं
- न्यू ईयर प्लान्स में आखिरी वक्त पर बदलाव करना पड़ सकता है


