नोएडा में साइबर अपराध का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत मामला सामने आया है। शेयर बाजार में कम समय में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने सेक्टर-47 निवासी एक आर्किटेक्ट से करीब 11.99 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित के मुताबिक, 17 अक्टूबर को उन्हें ‘कियारा शर्मा’ नाम की महिला का मैसेज आया, जिसने खुद को इनवेस्टमेंट कंसल्टेंट बताया। बातचीत के बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां शेयर बाजार में निवेश से मुनाफे के दावे किए जा रहे थे। बाद में एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करते ही एक निवेश ऐप डाउनलोड हो गया।
करीब एक महीने बाद उन्हें दूसरे ग्रुप में शिफ्ट किया गया, जहां कई लोग निवेश कर मुनाफा कमाने के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे। भरोसा दिलाने के लिए ठगों ने शुरुआती निवेश पर रकम डबल करके लौटाई, जिससे पीड़ित का विश्वास और पक्का हो गया। इसी भरोसे में आकर उन्होंने अलग-अलग किस्तों में करीब 12 करोड़ रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
जब पीड़ित ने अपनी रकम निकालने की मांग की, तो ठगों ने टैक्स और अन्य शुल्क के नाम पर 17 करोड़ रुपये और मांगे। रकम देने से इनकार करने पर उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया। इसके बाद ठगी का खुलासा हुआ। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि जिन खातों में पैसा भेजा गया है उनकी जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
नोएडा में बढ़ते साइबर ठगी के मामले
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निवेश के नाम पर साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे पहले एक कारोबारी से 9 करोड़ रुपये, सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से 5 करोड़ रुपये से अधिक, और हाल ही में 6 करोड़ रुपये की ठगी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते एक साल में एक से पांच करोड़ रुपये तक की ठगी के 18 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, नैनीताल बैंक के सर्वर से छेड़छाड़ कर 16 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर जालसाजी भी हुई थी।
व्हाट्सएप-टेलीग्राम ग्रुप बन रहे ठगी का जरिया
पुलिस के अनुसार, ठग व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में लोगों को जोड़कर नकली ट्रेनिंग, टिप्स और निवेश सलाह देते हैं। पहले कम पैसे पर मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतते हैं और फिर बड़ी रकम ऐंठ लेते हैं। इस ठगी में नाइजीरियाई गिरोह समेत कई अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय गैंग सक्रिय बताए जा रहे हैं। ये गिरोह एनसीआर के लोगों का डाटा जुटाकर उनकी आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाते हैं और फिर निशाना बनाते हैं।
साइबर सुरक्षा के जरूरी सुझाव
- निवेश से पहले वेबसाइट व ऐप की प्रमाणिकता जरूर जांचें।
- केवल सेबी से अधिकृत प्लेटफॉर्म पर ही शेयर बाजार में निवेश करें।
- सोशल मीडिया या टेलीग्राम पर मिलने वाले कम समय में ज्यादा कमाई के ऑफर से सावधान रहें।
- किसी बड़ी कंपनी के नाम पर किए जा रहे दावों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।
- संदेह होने पर तुरंत सायबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
साइबर जालसाजों से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।


