23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा: तीन मंजिला अवैध इमारत ढही, चार...

नोएडा एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा: तीन मंजिला अवैध इमारत ढही, चार मजदूरों की मौत

नगला हुकुम सिंह में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, कई मजदूर मलबे में दबे

यमुना सिटी/रबूपुरा। नोएडा एयरपोर्ट के पास स्थित नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार को एक तीन मंजिला इमारत के ध्वस्त होने से बड़ा हादसा हो गया। यह इमारत अवैध रूप से बनाई जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय करीब दस मजदूर वहां काम पर मौजूद थे। देर रात तक चलाए गए रेस्क्यू में सात मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से चार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा तब हुआ जब तीसरी मंजिल पर डाले गए लेंटर की शटरिंग हटाई जा रही थी। पुलिस और एनडीआरएफ टीमें लगातार मलबा हटाकर फंसे मजदूरों को खोजने में लगी रहीं। एक मजदूर की तलाश अभी जारी है।

तीन मंजिला ढांचा पलभर में धराशायी

रबूपुरा क्षेत्र के नगला हुकुम सिंह गांव में महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह अपने खेत में तीन मंजिला भवन का निर्माण करा रहे थे। बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे अचानक तीसरी मंजिल का लेंटर नीचे आ गिरा और उसके साथ ही नीचे की दोनों मंजिलें भी ढह गईं। काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। आसपास के ग्रामीणों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य की कोशिश की, लेकिन भारी मलबा होने के कारण वे ज्यादा मदद नहीं कर सके।
सूचना मिलने पर रबूपुरा कोतवाली पुलिस और उसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट कुबेर शर्मा, एसडीएम जेवर अभय कुमार, एडीसीपी सुधीर सिंह सहित कई अधिकारी बचाव अभियान में मौजूद रहे।

चार मजदूरों की मौत, कई घायल

मलबे में दबे जीशान (22) पुत्र जाहिद, निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती जेवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दानिश (21) निवासी शेखपुरा, फरदीन (18), शकील (38), कामिल (20) और नदीम (30) समेत कई मजदूरों को एनडीआरएफ टीमों ने बाहर निकाला। सभी घायलों का इलाज जेवर के कैलाश अस्पताल में किया जा रहा है।

भीड़ ने पुलिस से की नोकझोंक

बचाव कार्य में बाधा न आए, इसलिए पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर रखा। इससे नाराज घायलों के परिजनों ने गेट तोड़ने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

दो एनडीआरएफ टीमें कर रहीं रेस्क्यू

हादसे की सूचना पर दो एनडीआरएफ टीमें लगातार राहत कार्य में जुटीं रहीं और देर रात तक मलबा हटाने का काम जारी रहा।

जेवर विधायक भी पहुंचे

दोपहर में जेवर विधायक मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

ललितपुर के पांच मजदूरों को मामूली चोटें

घटना के समय ललितपुर जिले के पांच मजदूर उसी इमारत में काम कर रहे थे। मलबा गिरने से उन्हें हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद वे वहां से चले गए। पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments