आगरा के कालिंदी विहार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। रविवार दोपहर खुदाई के समय 100 फीट रोड स्थित ‘फोरन फर्नीचर’ शोरूम का अगला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त शटर बंद कर रहा कर्मचारी जुबैर बाल-बाल बच गया। वह नाले में गिरने ही वाला था, लेकिन समय रहते खुद को संभाल लिया।

शोरूम संचालक पवन बघेल ने बताया कि दुर्घटना में करीब 8 से 10 लाख रुपये तक के सामान का नुकसान हुआ है। गिरावट के साथ शटर, कांच, लाइटिंग उपकरण, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, ऑफिस कुर्सियां, सोफा समेत कई कीमती वस्तुएं नाले में जा गिरीं। पीड़ित व्यापारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ-साथ स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार व निगम अधिकारियों ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए खुदाई कार्य शुरू करा दिया। इसके साथ ही खुदाई से निकली मिट्टी को प्रति ट्रॉली बेचने का खेल भी चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जबकि काम में लगे मजदूर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह पहली बार नहीं है जब नाला खुदाई के चलते नुकसान हुआ हो। बीते 14 अक्टूबर को ओम वाटिका के पास बिल्डिंग मटेरियल की एक दुकान नाले में ढह गई थी, जिसमें दुकानदार को लगभग चार लाख रुपये की क्षति हुई थी। इसके बाद 17 अक्टूबर को ट्रांस यमुना थाने के समीप ‘अमरदीप ढाबा’ का अगला हिस्सा भी रात में गिर गया था। उस समय अंदर मौजूद लोग सुरक्षित बच निकले थे।
निगम ने दी सफाई
नगर निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि नाले के लिए गहरी खुदाई की जा रही है, जबकि संबंधित शोरूम की नींव केवल दो फीट गहरी थी। इसी कारण भवन का हिस्सा ढह गया। उनका कहना है कि मामले की जांच के लिए सोमवार को अवर अभियंता को मौके पर भेजा जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।


