आगरा। ताजमहल के साए में बसे आगरा शहर के विकास को नई दिशा देने के लिए नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स ने रविवार को चार घंटे तक मंथन किया। ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) की बंदिशों के बीच आयोजित इस बैठक में शहर की आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 13 सूत्रीय मांगों का मसौदा तैयार किया गया, जिसे शासन को भेजा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी जल्द लखनऊ रवाना होगा।
चैंबर ने रखीं ये अहम मांगें
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि टीटीजेड क्षेत्र की पाबंदियों के कारण आगरा में नए उद्योगों की स्थापना और पुराने उद्योगों के विस्तार में बड़ी बाधा आ रही है। परिणामस्वरूप बड़े निवेशक अब नोएडा, मुरैना और धौलपुर जैसे शहरों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगरा में देश-विदेश से आने वाले हजारों पर्यटकों के ठहराव को बढ़ाने के लिए नाइट टूरिज्म और रिवर फ्रंट जैसी योजनाओं पर तत्काल काम होना चाहिए। यमुना नदी के किनारे सुंदर रिवर फ्रंट विकसित होने से न सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि पर्यावरण भी सुधरेगा। गोयल ने बताया कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग लंबे समय से लंबित है। इसे अकोला और मलपुरा के बीच स्थापित किया जा सकता है, जिससे आगामी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इसकी दूरी भी कम रहेगी। साथ ही, यमुना नदी पर रबर चेक डैम बनने से शहर को पानी की समस्या से राहत मिलेगी और भूमिगत जलस्तर में सुधार आएगा।

चैंबर की 13 सूत्रीय विकास मांगें
- यमुना नदी पर रबर चेक डैम का निर्माण
- अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम
- फेसिलिटी सेंटर की स्थापना
- नाइट टूरिज्म की शुरुआत
- आईटी पार्क (शास्त्रीपुरम) का विस्तार
- मेडिकल पार्क से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा
- यमुना में डिसिल्टिंग और नियमित सफाई
- कैलाश घाट से ताजमहल तक क्रूज सेवा
- उत्तरी बाईपास का शीघ्र शुभारंभ
- हाईटेंशन लाइन का शिफ्टिंग
- रिवर फ्रंट गार्डन का विकास
- नए औद्योगिक क्षेत्रों की पहचान
- पर्यटकों के लिए विशेष आवासीय योजनाएं
शासन ने दिए संकेत – जल्द मिलेगी सौगात
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी विजय शिवहरे ने चैंबर की पहल की सराहना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगरा को रबर चेक डैम और स्टेडियम की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। अन्य मांगों को भी शासन स्तर पर गंभीरता से रखा जाएगा।
आगरा के लिए नई उम्मीद
बैठक में पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, राजीव तिवारी, मुकेश अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, अशोक गोयल, शलभ शर्मा, गिरीश चंद गोयल, दिनेश कुमार जैन, विजय बंसल, नितेश अग्रवाल, सुनील गोयल, सतीश अग्रवाल, और मनोज बंसल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।सभी का मानना था कि अगर इन योजनाओं को अमल में लाया गया, तो आगरा न केवल पर्यटन का बल्कि उद्योग और निवेश का भी बड़ा केंद्र बन सकता है।


