नशा, झगड़ा और खून… कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना

के बिठूर इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। टिकरा गांव में देर रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पति की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रात में शुरू हुआ विवाद, सुबह तक मौत
घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। दोनों पति-पत्नी शराब पीने के आदी थे और आए दिन आपसी विवाद होता रहता था। उसी कड़ी में रात को कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। हमले में पति को सिर, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में कई गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई। पुलिस के अनुसार, बाद में पत्नी ने मामले को हादसा बताने की कोशिश भी की।
फॉरेंसिक जांच में चौंकाने वाले सबूत
सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घर और आंगन में जगह-जगह खून के निशान मिले। जांच के दौरान खून से सना सिलबट्टा और टूटा हुआ बेलन बरामद हुआ, हालांकि मुख्य हथियार अब तक नहीं मिल सका है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात के समय घर में दंपती का चार साल का बेटा भी मौजूद था, जो घटना के बाद बुरी तरह सहम गया था।
पत्नी हिरासत में, हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई वार के निशान पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लगातार बढ़ रही पारिवारिक हिंसा की घटनाएं
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि नशे की लत और घरेलू कलह किस तरह रिश्तों को तबाह कर रही है। बीते कुछ वर्षों में कानपुर और आसपास के इलाकों में पति-पत्नी के बीच हिंसक अपराधों के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें अवैध संबंध, आपसी शक और नशा बड़ी वजह बने हैं।


