9.9 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशनववर्ष से पहले वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब, बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन अलर्ट

नववर्ष से पहले वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब, बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन अलर्ट

वृंदावन की गलियों में बढ़ी भीड़, बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की संयम की अपील

वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को सुबह से ही घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर चौक से लेकर प्रवेश मार्गों तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं और दर्शन के दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति भी देखने को मिली। इसी बीच मंदिर प्रशासन ने आगामी नववर्ष को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रबंधन का कहना है कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच श्रद्धालुओं की संख्या असाधारण रूप से बढ़ सकती है, ऐसे में अनावश्यक रूप से इन तिथियों में आने से बचें। मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु नगर में प्रवेश से पहले भीड़ की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और उसी अनुसार यात्रा की योजना बनाएं।

जारी एडवाइजरी में श्रद्धालुओं को कीमती सामान साथ न लाने, मंदिर परिसर में किए जा रहे घोषणाओं को ध्यान से सुनने, जूते-चप्पल पहनकर मंदिर न आने और जेबकटों व मोबाइल चोरों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही, हर श्रद्धालु अपने पास पहचान व संपर्क जानकारी लिखी पर्ची रखने और बीमार होने की स्थिति में भीड़ से दूर रहने को कहा गया है।

वहीं सेवायत आशीष गोस्वामी ने भी बढ़ती भीड़ पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि गलियों में अत्यधिक भीड़ के कारण पानी की बोतलों जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तक प्रभावित हो रही है। मंदिर क्षेत्र में लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए उन्होंने भी श्रद्धालुओं से फिलहाल वृंदावन न आने की अपील की है। मंदिर प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु दर्शन व्यवस्था बनाए रखना है, जिसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments