आगरा: पुरानी मंडी रोड पर काम शुरू, वाहनों को लेना होगा वैकल्पिक रास्ता
पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क और आगरा किले की ओर जाने वाले लोगों को आने वाले दिनों में रूट बदलकर सफर करना पड़ेगा। शनिवार सुबह से इस मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू कर दिया गया है, जो 9 फरवरी तक जारी रहेगा। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मंटोला नाले की टैपिंग और पाइपलाइन बिछाने के कार्य के कारण पुरानी मंडी चौराहे से शाहजहां पार्क तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान यह सड़क एकतरफा रहेगी, जिसमें केवल शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी की ओर ही वाहन चल सकेंगे। पुरानी मंडी से आगे शाहजहां पार्क या किले की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग के रूप में पुरानी मंडी से सर्किट हाउस रोड होते हुए माल रोड और टक्कर रोड तय किया है। जल निगम ग्रामीण द्वारा 1400 मिमी व्यास की राइजिंग मेन लाइन बिछाने का कार्य इस क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसके चलते यह बदलाव किया गया है। हालांकि आगरा किले की दिशा से आने वाले वाहन शाहजहां पार्क होते हुए पुरानी मंडी चौराहे तक पहुंच सकेंगे, लेकिन वापसी के लिए उन्हें लंबा रास्ता अपनाना होगा। ताजगंज, फतेहाबाद रोड, ताजनगरी, राजपुर चुंगी और शमशाबाद रोड से शहर या हाईवे की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लेकर ही निकलें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।


