कान्हा गोशाला की सार्वजनिक जमीन पर कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने तोड़ी चहारदीवारी
कान्हा गोशाला से जुड़ी भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश को नगर निगम प्रशासन ने सख्ती से विफल कर दिया। सूचना मिलने पर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। सहायक नगर आयुक्त एवं प्रभारी संपत्ति श्रद्धा पांडेय के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता, तहसील एत्मादपुर से कानूनगो जय प्रकाश, लेखपाल रूपेश चौधरी और रविंद्र ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि गाटा संख्या 269 में स्थित कान्हा गोशाला की बंजर श्रेणी की खाली जमीन पर कुछ लोग चहारदीवारी बनाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।
कब्जा करने वालों ने दावा किया कि नसबंदी कराने के बदले उन्हें इस भूमि का पट्टा दिया गया था, लेकिन वे अपने दावे के समर्थन में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध चहारदीवारी को गिरवा दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध और हंगामा भी किया तथा नगर निगम पर मनमानी का आरोप लगाया। इस पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि कान्हा गोशाला की भूमि सार्वजनिक संपत्ति है और उस पर किसी भी तरह का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रशासन भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रखेगा।


