आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने ताजगंज क्षेत्र में स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर करीब पांच कुंतल नकली पनीर बरामद किया। मौके पर ही पनीर को जब्त कर शहर से बाहर गड्ढा खुदवाकर नष्ट करा दिया गया।

सहायक खाद्य आयुक्त एस.एस.एच. आबिदी ने बताया कि बरामद पनीर के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में गोदाम का संचालन नरेंद्र राठौर उर्फ पप्पू द्वारा किए जाने की बात सामने आई है। विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि नकली पनीर कैसे तैयार किया जाता था, इसमें कौन-कौन से रसायन या पदार्थ इस्तेमाल किए जाते थे, और इसकी सप्लाई कहां-कहां होती थी। जांच के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गौरतलब है कि खेरागढ़ क्षेत्र में हाल ही में नकली दूध बनाने वाले एक चिलर प्लांट पर भी एफएसडीए ने कार्रवाई की थी, जहां से 5300 लीटर नकली दूध नष्ट किया गया था। उस दूध में भी खतरनाक केमिकल के इस्तेमाल की पुष्टि हुई थी। एफएसडीए का कहना है कि शहर में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि लोगों तक सुरक्षित और शुद्ध खाद्य पदार्थ पहुंच सकें।


