9.9 C
Agra
Homeदेशनए साल की शुरुआत में दर्दनाक हादसा, सड़क दुर्घटना में दो युवकों...

नए साल की शुरुआत में दर्दनाक हादसा, सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

काम से लौट रहे युवकों पर टूटा कहर, साहिबाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा

साल की पहली ही सुबह साहिबाबाद क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। करहेड़ा स्थित राजू कॉलोनी के रहने वाले ललित (21) और राजीव कॉलोनी निवासी अंशुल (22) की 31 दिसंबर की रात एक भीषण दुर्घटना में जान चली गई। हादसे में उनका दोस्त सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक मॉल में काम खत्म करने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। रात करीब एक बजे करहेड़ा मोड़ के पास स्कूटी अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर लगी रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि ललित और अंशुल की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

मॉल में करते थे झूले का काम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ललित और अंशुल राजनगर एक्सटेंशन के दिल्ली 6 मॉल में झूला झुलाने का काम करते थे। नए साल के चलते मॉल में भीड़ और कार्यक्रम के कारण काम अधिक था, इसलिए उन्होंने अपने दोस्त सूरज को भी साथ बुलाया था।

हेलमेट नहीं पहनने की आई बात सामने

ललित के भाई बंटी के अनुसार, दोनों युवक रोजाना समय से घर लौट आते थे। बुधवार रात करीब 12 बजे फोन पर बात भी हुई थी। इसके बाद तीनों ने खाना खाया और स्कूटी से निकल पड़े। कुछ देर बाद सूरज ने हादसे की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ललित और अंशुल को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था।

पढ़ाई के साथ कर रहे थे मेहनत

अंशुल पॉलीटेक्निक का छात्र था और पिछले तीन साल से नौकरी कर रहा था, जबकि ललित बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था। दोनों ही अपने परिवार की आर्थिक मदद और पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए काम कर रहे थे। उनके जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हादसे की वजह को लेकर संशय

पुलिस द्वारा देखे गए सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय एक तेज रफ्तार कार गुजरती दिखाई दी है। परिजनों का आरोप है कि उसी कार की टक्कर से स्कूटी रेलिंग से टकराई। वहीं पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास एक स्पीड ब्रेकर भी है, संभव है कि तेज रफ्तार के कारण स्कूटी वहीं संतुलन खो बैठी हो। सच्चाई सामने लाने के लिए अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना

पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कार की टक्कर से ही हादसा हुआ। घायल युवक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments