बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा, IMDb रैंकिंग में सारा अर्जुन ने छोड़ा प्रभास–विजय को पीछे

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती से टिकी हुई है। रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म की कमाई में कोई गिरावट नहीं आई है और दर्शकों का उत्साह बना हुआ है। इस बड़ी सफलता का असर सिर्फ फिल्म के कारोबार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इससे जुड़े कलाकारों की लोकप्रियता में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
फिल्म में लीड रोल निभाने वाली सारा अर्जुन इस सफलता की सबसे बड़ी लाभार्थी बनकर उभरी हैं। ‘धुरंधर’ के दम पर सारा इस हफ्ते आईएमडीबी की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। इस दौरान उन्होंने प्रभास और थलापति विजय जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया।

दूसरे नंबर से सीधे टॉप पर पहुंचीं सारा
आईएमडीबी की यह साप्ताहिक रैंकिंग दुनियाभर के यूज़र्स की पेज व्यू और एंगेजमेंट के आधार पर तय की जाती है। पिछले हफ्ते जहां सारा अर्जुन इस सूची में दूसरे स्थान पर थीं, वहीं इस बार उन्होंने सीधा टॉप पोजिशन हासिल कर ली। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का मुख्य कारण ‘धुरंधर’ में उनकी दमदार मौजूदगी मानी जा रही है।
आईएमडीबी ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
आईएमडीबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस हफ्ते की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि यह रैंकिंग दुनियाभर के 2 करोड़ से अधिक प्रशंसकों की गतिविधियों के आधार पर तैयार की जाती है। इस फीचर में अभिनेता, निर्देशक, लेखक, सिनेमैटोग्राफर समेत वे भारतीय हस्तियां शामिल होती हैं जो ग्लोबली ट्रेंड कर रही होती हैं।

आदित्य धर भी टॉप लिस्ट में आगे
इस लिस्ट में सारा के बाद ‘धुरंधर’ के निर्देशक आदित्य धर दूसरे स्थान पर रहे, जो पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर थे। वहीं थलापति विजय आठवें, अगस्त्य नंदा 12वें और भाग्यश्री बोरसे 15वें स्थान पर रहीं। इसके अलावा यामी गौतम 17वें, प्रभास 19वें, श्रीराम राघवन 22वें और तारा सुतारिया 24वें नंबर पर नजर आईं। वहीं निविन पॉली 30वें और सिमर भाटिया 42वें स्थान पर रहीं।


