क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (TMMTMTTM) बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक रफ्तार नहीं पकड़ पाई। दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बीच फिल्म को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है—एक तरफ रणवीर सिंह की धुरंधर का दबदबा, दूसरी ओर हॉलीवुड की बड़ी रिलीज Avatar: Fire and Ash।
कमाई में दूसरे दिन गिरावट
एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, TMMTMTTM ने क्रिसमस डे पर 7.75 करोड़ रुपये से ओपनिंग की, लेकिन अगले दिन यानी शुक्रवार को कमाई घटकर 5 करोड़ रुपये रह गई। दो दिनों में फिल्म का घरेलू नेट कलेक्शन 13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
‘धुरंधर’ का जलवा कायम
वहीं, आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ चौथे शुक्रवार को भी दर्शकों की पहली पसंद बनी रही और 16.70 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की। उधर, जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन पेशकश ‘अवतार 3’ ने 26 दिसंबर को 7.50 करोड़ रुपये जुटाए—जिससे प्रतिस्पर्धा और तीखी हो गई।
दूसरी बार साथ दिखी कार्तिक–अनन्या की जोड़ी
TMMTMTTM कार्तिक और अनन्या की दूसरी ऑन-स्क्रीन जोड़ी है। इससे पहले दोनों पति पत्नी और वो में साथ नजर आए थे—जो 1978 की इसी नाम की फिल्म का रीमेक थी। यह फिल्म कार्तिक और करण जौहर की भी पहली साझेदारी है, जो दोस्ताना 2 से जुड़े विवादों के बाद बनी।
रिलीज डेट बना सवाल
समीर विद्वान्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई। पहले इसे 13 फरवरी 2026 (वैलेंटाइन डे से ठीक पहले) लाने की योजना थी, फिर 31 दिसंबर 2025 पर विचार हुआ और आखिरकार क्रिसमस वीक पर रिलीज किया गया। अब ट्रेड में यह चर्चा तेज है कि अगर फिल्म वैलेंटाइन वीक में आती, तो शायद ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी रिलीज से सीधी टक्कर न होती और कमाई का ग्राफ बेहतर दिख सकता था। कुल मिलाकर, मजबूत प्रतिस्पर्धा और टाइमिंग के फैसले ने TMMTMTTM की बॉक्स ऑफिस चाल को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। आगे के दिनों में वीकेंड ट्रेंड ही तय करेगा कि फिल्म रिकवरी कर पाती है या नहीं।


