कर्नाटक के धारवाड़ जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। अन्निगेरी कस्बे के पास शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में लोकायुक्त विभाग के एक इंस्पेक्टर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने डिवाइडर से जा टकराई।
हावेरी लोकायुक्त कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर सलीमथ अपनी हुंडई i20 से गडग से हुबली की ओर जा रहे थे। टक्कर लगते ही कार में अचानक आग लग गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इंस्पेक्टर वाहन में ही फंस गए और बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल सका। आग कुछ ही पलों में पूरी गाड़ी में फैल गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वे कुछ कर नहीं पाए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पर तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। इंस्पेक्टर का शव वाहन के अंदर ही बुरी तरह झुलसा हुआ पाया गया।
अन्निगेरी थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अपने परिवार से मिलने गडग जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस अब दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।


