17.7 C
Agra
Homeमनोरंजनधर्मेंद्र के निधन पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक, सोशल मीडिया पर साझा...

धर्मेंद्र के निधन पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक, सोशल मीडिया पर साझा की मार्मिक पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिसके बाद फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हिंदी सिनेमा से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग तक, कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी दौरान उनके लंबे समय के साथी और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक संदेश साझा किया।

“धरम जी एक मिसाल थे” – अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “एक और वीर इंसान हमें छोड़ गया। वह अपने पीछे एक गहरा सन्नाटा छोड़ गए हैं। धरम जी एक अद्वितीय व्यक्तित्व थे। सिर्फ उनकी दमदार मौजूदगी ही नहीं, बल्कि उनका विशाल दिल और सहज स्वभाव उन्हें अलग बनाता था। वह पंजाब की मिट्टी की खुशबू अपने साथ लाए थे और जीवनभर उसी सादगी और सच्चाई के साथ जीते रहे। बदलते दौर में भी उनका सफर बेदाग रहा।”

“उनकी मुस्कान और अपनापन हमेशा याद आएगा”

अमिताभ ने आगे लिखा, “फिल्म उद्योग बदला, समय बदला, लेकिन धर्मेंद्र नहीं बदले। उनकी मुस्कान, उनका करिश्मा और उनका आत्मीय व्यवहार हर मिलने वाले को प्रभावित करता था। इस पेशे में यह दुर्लभ है। उनके जाने से हमारे आसपास एक ऐसी खाली जगह बन गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

अंतिम संस्कार में पहुंचे कई सितारे

धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई बड़े नाम मौजूद रहे—अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, सलीम खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण सहित कई अन्य सितारों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments