अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की बहुचर्चित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ इस शुक्रवार, 14 नवंबर, को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कुछ ही दिनों पहले जारी हुए इसके ट्रेलर ने दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है। मजेदार संवादों और मेटा ह्यूमर से भरे इस प्रोमो ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। फिल्म को लेकर बढ़ती प्रत्याशा के बीच अब कलाकारों की फीस को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

कितनी फीस ले रहे हैं सितारे?
अजय देवगन
पहली फिल्म की तरह इस बार भी अजय देवगन आशीष के किरदार को पर्दे पर उतारते दिखेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस सीक्वल के लिए 40 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज की है, जो उन्हें फिल्म का सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाला कलाकार बनाता है।
रकुल प्रीत सिंह
रकुल एक बार फिर आयशा की भूमिका में दिखाई देंगी। लीड अभिनेत्री होने के बावजूद उनकी फीस अजय की तुलना में काफी कम है। उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपये मिले हैं—यानी दोनों की फीस में लगभग 10 गुना अंतर।
अन्य कलाकार और उनकी फीस
- आर माधवन, जो इस बार आयशा के पिता की भूमिका निभा रहे हैं, reportedly करीब 9 करोड़ रुपये का चेक ले गए हैं।
- उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी यानी आयशा की मां का किरदार निभा रहीं गौतमी कपूर को लगभग 1 करोड़ रुपये मिले हैं।
- बहुमुखी कलाकार जावेद जाफरी भी एक अहम रोल में नज़र आएंगे। उनकी पेमेंट 2–3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
- मीज़ान जाफरी भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, हालांकि उनकी फीस अभी तक सामने नहीं आई है।
फिल्म से जुड़ी अन्य खास बातें
2019 में रिलीज़ हुई ‘दे दे प्यार दे’ की सफलता के बाद इस सीक्वल को तैयार किया गया है। इस बार कहानी में नई जेनरेशन के कलाकारों को भी जोड़ा गया है, जिनमें आर माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और इशिता दत्ता शामिल हैं।
फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसकी पटकथा लव रंजन तथा तरुण जैन ने लिखी है।
टी-सीरीज और लव फिल्म्स इस प्रोजेक्ट को मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
पहली फिल्म का बजट जहां लगभग 78 करोड़ रुपये था और कमाई 143 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंची थी, वहीं अब सबकी नज़रें इस सीक्वल पर टिकी हैं कि यह दर्शकों पर कितनी छाप छोड़ पाती है।


