9.9 C
Agra
Homeदेशदेहरादून में पत्रकार की संदिग्ध मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस...

देहरादून में पत्रकार की संदिग्ध मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच तेज

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र स्थित जाखन इलाके में रहने वाले पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, देहरादून कैंट निवासी अमित सहगल (51) और मुंबई के रहने वाले पार्थो शील (45) को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। मामला मृतक के भाई अरविंद मिश्रा की तहरीर पर दर्ज किया गया था, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई के साथ घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट की गई, जिसके कारण उनकी मौत हुई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 103, 304, 333 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

घर में घुसकर हमला करने का आरोप

एफआईआर के मुताबिक, 15 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अमित सहगल अपने कुछ साथियों के साथ कथित रूप से पंकज मिश्रा के घर में जबरन घुसा। आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से मिश्रा पर हमला किया गया। शिकायत में कहा गया है कि सहगल ने पंकज की छाती और पेट पर लात-घूंसे मारे, जिससे उनके मुंह से खून निकलने लगा। तहरीर में यह भी उल्लेख है कि हमलावरों में से एक व्यक्ति ने यह कहते हुए हमला तेज करने को उकसाया कि पंकज पहले से दिल और लिवर की बीमारी से ग्रस्त हैं। मारपीट के बाद आरोपियों ने पंकज का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

पत्नी के साथ बदसलूकी, पुलिस को सूचना देने से रोका

जब पंकज की पत्नी लक्ष्मी ने अपने मोबाइल से पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनका फोन भी छीन लिया और उनके साथ बदसलूकी की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पंकज ने किसी राहगीर के फोन से पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मेडिकल जांच कराने व लिखित शिकायत देने को कहा गया, लेकिन पंकज ने चोट और डर की वजह से सुबह कार्रवाई करने की बात कही।

कुछ घंटों बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

घटना के कुछ घंटे बाद तड़के करीब तीन बजे पंकज मिश्रा को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। जैसे ही वे बिस्तर से उठे, बेहोश होकर गिर पड़े। पत्नी और पड़ोसियों की मदद से उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मिलकर दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की, जिस पर डॉक्टरों के पैनल से पुनः पोस्टमार्टम कराया गया।

सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद की वजह!

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पंकज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अमित सहगल के खिलाफ कोई पोस्ट साझा की थी, जिससे नाराज होकर सहगल ने यह हमला किया। पुलिस ने मृतक की पत्नी, मकान मालिक और आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं।

जांच में साइबर सेल और फोरेंसिक टीम भी शामिल

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए साइबर सेल, एसओजी और फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments