श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, महिला टी20I में सबसे ज्यादा विकेट

भारतीय महिला क्रिकेट की भरोसेमंद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस मैच में लिया गया एकमात्र विकेट ही उन्हें इतिहास के शिखर पर पहुंचाने के लिए काफी साबित हुआ।
महिला टी20I में नई विकेट क्वीन
पांचवें टी20 में निलाक्षिका सिल्वा को आउट करते ही दीप्ति के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में विकेटों की संख्या 152 हो गई। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मेगन शट को पीछे छोड़ते हुए महिला टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दीप्ति ने यह कारनामा 133 मैचों में किया है।
150 विकेट का ऐतिहासिक पड़ाव
इससे पहले सीरीज के तीसरे टी20 में दीप्ति 150 टी20I विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। ओवरऑल वह ऐसा करने वाली दूसरी गेंदबाज़ हैं। पूरी सीरीज में उनका प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा और साल का समापन उन्होंने रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराते हुए किया।
भारत का 5-0 से दमदार क्लीन स्वीप
मैच का नतीजा भी भारत के पक्ष में रहा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 175/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम 160/7 तक ही पहुंच सकी और भारत ने मुकाबला 15 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। यह घरेलू सरज़मीं पर भारतीय महिला टीम का पहला 5-0 क्लीन स्वीप है, जबकि कुल मिलाकर टी20 में यह तीसरी बार है जब भारत ने किसी द्विपक्षीय सीरीज को 5-0 से जीता है।


