23.5 C
Agra
Homeमनोरंजन"दीपिका सिंह ने बहन की शादी में बनाए यादगार पल, डांस और...

“दीपिका सिंह ने बहन की शादी में बनाए यादगार पल, डांस और ग्लैमरस लुक ने बटोरा लाइमलाइट”

टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका सिंह, जो ‘दीया और बाती हम’ और ’मंगल लक्ष्मी’ जैसे शोज़ से दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही हैं, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बहन अनामिका सिंह की शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ समारोह को यादगार बना दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज़ में दीपिका को हर रस्म का मज़ा लेते, परिवार के साथ मस्ती करते और एनर्जेटिक डांस करते हुए देखा जा सकता है।

शादी की रस्मों में दीपिका की शानदार मौजूदगी

हल्दी से लेकर संगीत और बारात तक, हर फंक्शन में दीपिका ने अपनी दमदार एनर्जी से माहौल में जान डाल दी। शादी वाले दिन का उनका लुक भी चर्चा में रहा, जब वे गुलाबी लहंगे और स्टाइलिश सनग्लासेस में ग्रेस और स्वैग के साथ दूल्हे का स्वागत करती नज़र आईं। भारी आउटफिट के बावजूद उन्होंने ज़बरदस्त डांस परफॉर्मेंस देकर सभी का ध्यान खींच लिया।

पुराने को-स्टार्स भी बने उत्सव का हिस्सा

इस शादी की खासियत यह भी रही कि दीपिका के साथ ‘दीया और बाती हम’ के को-स्टार्स नीलू वाघेला और कनिका माहेश्वरी भी पहुंचे। तीनों को सेलिब्रेशन के दौरान हंसते-मुस्कुराते और कैमरे के लिए पोज़ देते देखा गया। शो के बंद होने के बाद लगभग एक दशक बीत चुका है, मगर इनके बीच की बॉन्डिंग और ऑन-स्क्रीन किरदार अब भी फैंस के दिलों में बसे हैं।

करियर और कमबैक

26 जुलाई 1989 को जन्मीं दीपिका ने एमबीए (मार्केटिंग) करने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वे लंबे समय तक टीवी स्क्रीन से दूर रहीं और फिर करीब 10 साल बाद अपने शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के जरिए एक दमदार कमबैक किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments