23.5 C
Agra
Homeमनोरंजनदीपिका पादुकोण का खुलासा: “हर फैसला सही नहीं था, गलतियों से ही...

दीपिका पादुकोण का खुलासा: “हर फैसला सही नहीं था, गलतियों से ही सीख मिली”

पैसे से ज्यादा सच्चाई मायने रखती है: दीपिका ने बताई फिल्मों के चयन की अपनी फिलॉसफी

बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण ने अपने 18 साल के लंबे सफर में कई यादगार फिल्में की हैं। ‘ओम शांति ओम’ से करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका हाल ही में पैन इंडिया सुपरहिट ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में दिखाई दी थीं। हालांकि उनका मानना है कि हर फैसला हमेशा सही नहीं रहा और कुछ फिल्मों के चयन पर आज भी उन्हें पछतावा होता है।

पैसा नहीं, असलियत ज्यादा महत्वपूर्ण

हार्पर्स बाजार इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि फिल्म चुनते समय उनके लिए सबसे जरूरी है—प्रमाणिकता। उन्होंने कहा कि अगर कहानी या भावनाएं सच्ची न लगें, तो वह उस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पातीं। दीपिका के मुताबिक, सिर्फ ज्यादा पैसे की पेशकश होना किसी फिल्म को अच्छा बना देने की गारंटी नहीं है। वह लोगों और कहानी की नीयत पर भरोसा करती हैं और उसी पर कायम रहती हैं।

फैसलों पर दोबारा सोचती हैं दीपिका

दीपिका ने स्वीकार किया कि वह हमेशा इतनी स्पष्ट सोच वाली नहीं थीं। अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार वह पीछे मुड़कर सोचती हैं कि उस समय उन्होंने क्या सोचकर कुछ फैसले लिए थे। लेकिन यही बातें उन्हें सीख देती हैं। उनका मानना है कि आने वाले दस सालों में शायद वह अपने आज के कुछ निर्णयों पर भी सवाल उठाएं, भले ही वे अभी उन्हें बिल्कुल सही लग रहे हों।

दीपिका का आगे का सफर

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इस समय दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। वह सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगी, जिसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी भी अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म की रिलीज़ अप्रैल 2026 में तय की गई है। इसके अलावा, दीपिका एटली द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन की एक बड़े पैमाने की फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसे फिलहाल ‘AA22xA6’ के नाम से जाना जा रहा है। यह फिल्म 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments