दिल्ली मेट्रो का लास्ट माइल प्लान, अब घर तक सफर होगा आसान और किफायती
दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब मेट्रो स्टेशन से घर तक पहुंचना न सिर्फ आसान होगा, बल्कि जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने यात्रियों को बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए Sahkar Taxi Cooperative Limited (STCL) के साथ समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत Bharat Taxi के माध्यम से बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

पायलट प्रोजेक्ट से हुई शुरुआत
DMRC के अनुसार, इस नई सुविधा को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। फिलहाल Millennium City Centre और Botanical Garden Metro Station से यात्रियों को यह सुविधा मिल रही है। शुरुआती चरण में इसे दिल्ली-एनसीआर के 10 प्रमुख और व्यस्त मेट्रो स्टेशनों तक विस्तार देने की योजना है।
किफायती किराया और सुरक्षित सफर
इस पहल का मकसद यात्रियों को स्टेशन से घर तक एक भरोसेमंद, सुरक्षित और सस्ता विकल्प देना है। खास बात यह है कि STCL की भारत टैक्सी सेवा कम कीमतों पर उपलब्ध होगी, जिससे रोजाना मेट्रो से सफर करने वालों को सीधा फायदा मिलेगा।
पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद
DMRC का मानना है कि इस कदम से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण में भी कमी आएगी। मेट्रो नेटवर्क के साथ बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और मजबूत बनाएगी।
31 जनवरी तक खास बाइक टैक्सी सेवा
पायलट प्रोजेक्ट के तहत 31 जनवरी तक विशेष रूप से बाइक टैक्सी सुविधा दी जा रही है। इसके बाद यात्रियों की प्रतिक्रिया और जरूरतों के आधार पर इसे धीरे-धीरे पूरे नेटवर्क में लागू किया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
इस नई व्यवस्था से मेट्रो यात्रियों का रोजाना का सफर ज्यादा सुगम, किफायती और तनावमुक्त हो जाएगा। अब बड़े मेट्रो स्टेशनों से घर तक पहुंचने के लिए अलग-अलग साधन तलाशने की परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।


