12 C
Agra
Homeदेशदिल्ली में अवैध प्रवासियों पर पुलिस की सख्ती, 20 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत...

दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर पुलिस की सख्ती, 20 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

देश के कई राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।

फर्जी भारतीय दस्तावेज भी मिले

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के पास से कुछ भारतीय पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल वे भारत में रहने और काम करने के लिए कर रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

SIR से पहले तेज हुई कार्रवाई

दिल्ली में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया शुरू होने से पहले यह कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है। निर्वाचन आयोग की योजना के मुताबिक, दिल्ली में SIR तीसरे चरण में कराया जाएगा। इससे पहले बिहार में पहला चरण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का आयोजन देश के 12 राज्यों में किया जा चुका है।

वोटर लिस्ट से हट सकते हैं लाखों नाम

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पिछली बार SIR करीब 20 साल पहले हुआ था। इतने लंबे समय के बाद मतदाता सूची को दोबारा अपडेट करना जरूरी माना जा रहा है। अन्य राज्यों के अनुभवों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में भी बड़ी संख्या में नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इनमें मृत मतदाता और अपात्र लोग शामिल हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments