दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर रतलाम जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम भेतिया के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई करीब 25 फीट गहरी खाई में जा समाई, जिससे कार में बैठे पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 15 वर्षीय किशोर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोग मुंबई के कुर्ला और गुजरात के वडोदरा क्षेत्र से थे।

सूत्रों के अनुसार, कार (एमएच-03/ईएल-1388) दिल्ली की ओर से मुंबई की दिशा में जा रही थी। भेतिया गांव के पास माही नदी की पुलिया के समीप गाड़ी अचानक नियंत्रण खो बैठी और तेज रफ्तार में रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एक्सप्रेसवे के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुँचे और सभी शवों को निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। शवों की पहचान अभी आधिकारिक रूप से नहीं हो पाई है। रतलाम पहुंचे मृतकों के परिचितों ने जिन लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है, उनमें शामिल हैं—
- अब्दुल खालिद पिता गुलाम रसूल चौधरी
- गुलाम पिता मोइनुद्दीन, निवासी वडोदरा
- दानिश (15) पिता इसाक चौधरी
- गुलाम रसूल पिता इशाक चौधरी
- दुर्गेश प्रसाद (35), निवासी कुर्ला मुंबई
परिजनों के दोपहर तक रतलाम पहुँचने की संभावना है, जिसके बाद ही शिनाख्त पूरी तरह सुनिश्चित हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा किस समय और किन परिस्थितियों में हुआ।


