नामी ब्रांड के नकली घी-नमक बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की ईस्टर्न रेंज क्राइम ब्रांच ने नकली और मिलावटी ब्रांडेड सामान बनाने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह घी, ईनो, ऑल आउट, वीट और टाटा नमक जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के नकली उत्पाद तैयार कर उन्हें दिल्ली–एनसीआर के बाजारों में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से इस अवैध कारोबार में शामिल थे।
गुप्त सूचना से खुला पूरा खेल
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उत्तम नगर क्षेत्र में नकली ब्रांडेड सामान की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया और संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान भारी मात्रा में नकली घी, ईनो के सैशे, ऑल आउट, वीट और टाटा नमक बरामद किया गया।
असली पैकिंग में बिकता था नकली माल
पुलिस ने नितिन कुमार, रजत सिंघल उर्फ चिंटू, सुरेंद्र गुजर और मुजाहिद उर्फ कार्तिक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी घटिया और मिलावटी कच्चे माल से नकली उत्पाद तैयार करते थे और फिर उन्हें नामी कंपनियों के डिब्बों व रैपर में पैक कर देते थे। तैयार माल को गोदामों में रखा जाता था और टेंपो व डिलीवरी एजेंट्स के जरिए बाजारों व थोक विक्रेताओं तक पहुंचाया जाता था, ताकि किसी को शक न हो।
औद्योगिक इलाके में चल रही थी नकली घी फैक्ट्री
आरोपियों की जानकारी पर पुलिस ने कंझावला औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया। वहां से पैकिंग मशीनें, फर्जी रैपर, खाली डिब्बे और अन्य उपकरण बरामद किए गए। इसके अलावा निलोठी और निहाल विहार में नकली टाटा नमक की पैकिंग और स्टोरेज यूनिट भी पकड़ी गई।
भारी मात्रा में नकली सामान जब्त
पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान हजारों लीटर नकली घी, हजारों ईनो सैशे, सैकड़ों ऑल आउट और वीट पैकेट तथा कई क्विंटल नकली नमक जब्त किया गया। संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जांच के बाद सभी उत्पादों को नकली करार दिया है।
जनता की सेहत से कर रहे थे खिलवाड़
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह आम लोगों की सेहत से सीधा खिलवाड़ कर रहा था और इससे कंपनियों को भी भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था। पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।


