26.8 C
Agra
Homeआगरादिनदहाड़े चांदी की लूट, लोगों की बहादुरी से एक बदमाश दबोचा गया

दिनदहाड़े चांदी की लूट, लोगों की बहादुरी से एक बदमाश दबोचा गया

रिफाइनरी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट से हड़कंप, जनता ने दिखाई सतर्कता

रिफाइनरी थाना क्षेत्र में 9 नंबर फ्लाईओवर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आगरा के एक चांदी कारोबारी के कर्मचारी से सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार बदमाश कर्मचारी से चांदी से भरा बैग छीनकर फरार होने लगे, लेकिन आसपास मौजूद लोगों की मुस्तैदी से एक अपराधी मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी भाग निकलने में सफल रहे।

मिली जानकारी के अनुसार, आगरा निवासी व्यापारी मनोज का कर्मचारी जितेन चांदी लेकर आगरा से मथुरा की ओर जा रहा था। दोपहर के वक्त जैसे ही वह रिफाइनरी थाना क्षेत्र के 9 नंबर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तभी तीन बदमाशों ने उसकी घेराबंदी कर दी। बदमाशों ने उसे रोककर जबरन चांदी से भरा बैग छीना और बाइक से भागने का प्रयास किया।

घटना के बाद पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान एक बदमाश को दबोच लिया गया और लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गिरफ्तार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments