क्रेन-ट्रेन टक्कर से मचा कोहराम, राहत-बचाव जारी
थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण रेल दुर्घटना हो गई। बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की एक भारी क्रेन अचानक ट्रेन के एक डिब्बे पर आ गिरी। इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 8 की हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा राजधानी बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के गुजरने के दौरान निर्माण स्थल पर काम चल रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से क्रेन सीधे चलती ट्रेन से टकरा गई।
टक्कर के बाद ट्रेन में लगी आग
क्रेन के गिरते ही ट्रेन पटरी से उतर गई और कुछ ही पलों में एक डिब्बे में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। पुलिस और प्रशासन के अनुसार, फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन की छत दब गई, खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए और लोहे का ढांचा पूरी तरह मुड़ गया। कई यात्री मलबे में फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए मेडिकल टीमों और बचावकर्मियों को भारी मशीनों की मदद लेनी पड़ रही है। क्रेन और ट्रेन के डिब्बे आपस में बुरी तरह फंसे होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
रेलवे और सरकार की प्रतिक्रिया
थाईलैंड रेलवे प्रशासन ने बताया कि सीटिंग प्लान के अनुसार ट्रेन में 195 यात्री सवार थे, हालांकि वास्तविक संख्या में अंतर हो सकता है। उप प्रधानमंत्री एवं परिवहन मंत्री ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि थाईलैंड में औद्योगिक और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते हादसे पहले भी सामने आते रहे हैं। इस दुर्घटना ने एक बार फिर से निर्माण कार्यों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


