अभिनेता धनुष और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की ज़बरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर मिल रहे दर्शकों के भरपूर प्यार ने इस फिल्म को सुपरहिट की कतार में खड़ा कर दिया है। कई फैंस इसे दोनों स्टार्स के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल कर रहे हैं।

इसी खुशनुमा मौके पर रविवार, 30 नवंबर को धनुष और कृति सेनन पुणे के प्रसिद्ध दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर पहुंचे। दोनों कलाकारों ने यहां भगवान गणेश के दर्शन कर फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय भी मौजूद रहे।
मंदिर दर्शन के दौरान कृति सेनन बेहद एलिगेंट नजर आईं। उन्होंने लाइट ग्रीन कुर्ता और सुनहरे-हरे डिज़ाइन वाला शरारा पहना था, जिसे उन्होंने स्टेटमेंट रिंग्स और झुमकों के साथ कम्पलीट किया। वहीं धनुष सादे सफेद कुर्ते और नीली जींस में सिंपल और क्लासी दिखाई दिए। निर्देशक आनंद एल. राय कैजुअल लुक में हल्की गुलाबी शर्ट और जींस पहने नज़र आए।
कृति ने फैंस का जताया शुक्रिया
फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित कृति ने सोशल मीडिया पर रिव्यू मोंटाज वीडियो शेयर किया और दर्शकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि जिस तरह से लोग उनके किरदार और फिल्म की भावनाओं से जुड़ रहे हैं, वह किसी भी एक्टर के लिए सबसे बड़ी खुशी है।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि ‘मुक्ति’ का रोल उनके करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक अनुभवों में से एक रहा है। उन्होंने कहा कि यह किरदार उन्हें भीतर तक छू गया।
प्रमोशन में पहुंचे थे वाराणसी
फिल्म की रिलीज़ से पहले धनुष और कृति टीम के साथ वाराणसी पहुंचे थे। वहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया और एक नन्हे फैन के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं, जो भगवान शिव के पारंपरिक पहनावे में नजर आ रहा था। यह ट्रिप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही और फैंस ने दोनों कलाकारों की सादगी को जमकर सराहा। ‘तेरे इश्क में’ की सफलता के साथ ही धनुष और कृति सेनन एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करते नज़र आ रहे हैं — और अब फैंस को आने वाली उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार है।


