लापरवाही ने ली दो जानें: दयालबाग में बुलेट और स्प्लेंडर की भिड़ंत

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत दयालबाग इलाके में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आमने-सामने से दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। बताया गया कि एक बुलेट बाइक पर चार युवक सवार थे, जबकि दूसरी बाइक (स्प्लेंडर) पर तीन युवक थे। घटना रात करीब 9 बजे दयाल हॉस्पिटल के पास सौ फुटा रोड पर हुई।
एलोरा एनक्लेव, सनफ्लावर स्कूल के पास रहने वाले रामनिवास उर्फ मुन्ना (25), अमित (26), दिनेश (22) और करन (22) बुलेट बाइक से दयालबाग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शास्त्रीपुरम निवासी अभय शर्मा (24), नगला हवेली निवासी हिमांशु उर्फ पन्ना (25) और रजत (20) स्प्लेंडर बाइक से नगला हवेली की ओर आ रहे थे। बुलेट सवारों ने आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।
टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार युवक सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में रामनिवास और अभय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर बाहर आकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
अभय के बारे में जानकारी
मृतक अभय शर्मा स्नातक पास था। उसके पिता नीरज का पहले ही निधन हो चुका है। अभय तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई अभिषेक सॉफ्टवेयर डेवलपर है, जबकि छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। अभय उस रात कहां और किससे मिलने गया था, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे।


