फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी सुर्खियों में, मीरा वासुदेवन फिर बनीं चर्चा का केंद्र

मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुकीं अभिनेत्री मीरा वासुदेवन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका प्रोफेशन नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ है। मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर बताया कि अगस्त 2025 से वह सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं। मैरून साड़ी, ओपन हेयर और चेहरे पर मुस्कान के साथ उन्होंने कमेंट सेक्शन भी बंद रखा और लिखा कि फिलहाल वह अपने शांत, संतुलित और खूबसूरत फेज का भरपूर आनंद ले रही हैं।
पति की ओर से अब तक चुप्पी
हालाँकि मीरा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह और उनके पति विपिन पुथियांकम कानूनी रूप से तलाकशुदा हैं या केवल अलग रह रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि विपिन ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दोनों ने 24 मई 2024 को कोयंबटूर में प्राइवेट वेडिंग की थी। इससे पहले भी मीरा की दो शादियाँ टूट चुकी हैं —
- 2005 में विशाल अग्रवाल से विवाह, 2010 में अलगाव
- 2012 में एक्टर जॉन कोकेन से शादी, 2016 में रिश्ता खत्म
एक्टिंग करियर में मंज़िल की तलाश
2003 में मीरा ने तेलुगु फिल्म ‘गोलमाल’ से फिल्मों में कदम रखा। हालांकि उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘रूल्स: प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला’ पहले आने वाली थी, लेकिन देरी के कारण गोलमाल उनके करियर की लॉन्चिंग फिल्म बनी। टीवी जगत में ‘कावेरी’, ‘देवी’ और ‘सुबह सवेरे’ जैसे शोज़ में काम करने के बाद भी उन्हें शुरुआती फिल्मी स्ट्रगल झेलना पड़ा।
लेकिन 2005 में आई मलयालम फिल्म ‘थनमात्रा’, जिसमें उनके साथ मोहनलाल थे, उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि साबित हुई और उसी के बाद उन्होंने मलयालम इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली।
आगे की राह पर नज़र
पर्सनल लाइफ की चुनौतियों के बावजूद मीरा ने कभी काम से दूरी नहीं बनाई। हाल ही में वह ‘अम आह’, ‘गेट-सेट बेबी’ और ‘यूनाइटेड किंगडम ऑफ केरला’ जैसी फिल्मों में नजर आईं और साथ ही जी केरलम के शो ‘मधुरनोम्बरकट्टू’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उनकी नई पोस्ट देखकर साफ झलकता है कि वह अब जिंदगी और करियर दोनों में नया अध्याय शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं — मुस्कुराहट, आत्मविश्वास और नई ऊर्जा के साथ।


