23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशतीन हफ्ते पुरानी लूट का खुलासा: मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

तीन हफ्ते पुरानी लूट का खुलासा: मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मक्खनपुर में मुठभेड़: शिक्षक दंपती से लूट करने वाले दो बदमाश दबोचे

फिरोज़ाबाद जिले में मक्खनपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। लगभग तीन सप्ताह पहले शिक्षक दंपती से हुई लूट में फरार चल रहे दो कुख्यात लुटेरों को मंगलवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पुलिस निगरानी में अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह केवल लूट की घटना नहीं थी, बल्कि पीड़िता की सुहाग की निशानी से जुड़ा मामला था, जिसे लेकर पुलिस लगातार 22 दिनों से उनकी तलाश में थी।

एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि एसओजी और मक्खनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इकरा अंडरपास के पास दो अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम के पहुंचते ही शौर्य उर्फ छोटी और पुष्पेंद्र निवासी थानूमऊ, जसराना ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लगी। पुलिस ने उनके पास से महिला का मंगलसूत्र, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखे, एक लावा मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। यह वही मामला है जो 26 अक्टूबर 2025 की रात को हुआ था।

घटना उस समय हुई थी जब फिरोजाबाद के लाइनपार क्षेत्र में रहने वाले दीपचंद अपनी पत्नी चांदनी और बेटे रुद्राक्ष के साथ मैनपुरी जिले के घिरोर थाना क्षेत्र स्थित नवा टेढ़ा गांव से लौट रहे थे। हाईवे पर रुपसपुर के पास नगला मानसिंह मोड़ के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दंपती को निशाना बनाकर सोने का मंगलसूत्र, मोबाइल फोन, बैग और 1200 रुपये नकद लूट लिए थे। दीपचंद एटा के जलेसर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भूरगढ़ा में प्रधानाध्यापक हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments