देशभर में सड़क हादसों की श्रृंखला: तमिलनाडु, उत्तराखंड और कर्नाटक में बड़ी दुर्घटनाएँ

तमिलनाडु के तेनकासी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इडाइकल के पास कामराजपुरम क्षेत्र में दो निजी बसों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
घटना स्थल का वीडियो वायरल
घटना के तुरंत बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस और राहत दल को मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए देखा जा सकता है। बुलडोजर की मदद से बसों को हटाया जा रहा है और भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं। बसों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से टक्कर की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
उत्तराखंड में भी हुआ हादसा, बस गहरी खाई में गिरी
उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एसडीआरएफ के अनुसार, नरेंद्र नगर क्षेत्र के कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर 28 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
कर्नाटक में कार फ्लाईओवर से नीचे गिरी, चार तीर्थयात्रियों की मौत
कर्नाटक के कोलार जिले में भी एक दर्दनाक घटना घटी। देर रात सबरीमला की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों की कार तेज रफ्तार के कारण फ्लाईओवर के बैरियर से टकराकर नीचे अंडरपास में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरा और कार में सवार चारों लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।


