नेजुएला के बाद ट्रंप की नजर मेक्सिको पर, ड्रग कार्टेल के खिलाफ जमीनी हमले के संकेत

वेनेजुएला में हालिया कार्रवाई के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब मेक्सिको को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि उनका प्रशासन ड्रग तस्करी करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए जल्द ही क्षेत्र में जमीनी सैन्य अभियान शुरू कर सकता है। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको पर ड्रग कार्टेल का प्रभाव बेहद चिंताजनक है। उनके मुताबिक, इन संगठनों की वजह से अमेरिका में हर साल करीब ढाई से तीन लाख लोगों की जान जा रही है। उन्होंने इसे एक “दुखद और गंभीर स्थिति” बताया।
समुद्री रास्तों पर रोक, अब जमीन से कार्रवाई की तैयारी
ट्रंप ने दावा किया कि समुद्री मार्गों से होने वाली ड्रग तस्करी पर अमेरिका ने लगभग 97 प्रतिशत तक नियंत्रण पा लिया है। उन्होंने कहा कि अब अगला कदम कार्टेल के खिलाफ जमीनी स्तर पर कार्रवाई करना है। हालांकि, उन्होंने इस अभियान की विस्तृत रणनीति साझा नहीं की। इससे पहले ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि उन्होंने ड्रग तस्करी से निपटने को लेकर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम से अमेरिकी सैन्य सहयोग की संभावना पर चर्चा की थी। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि मेक्सिको को इस दिशा में अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी। पिछले वर्ष भी ट्रंप ने मेक्सिको में अमेरिकी सेना और खुफिया एजेंसियों की तैनाती की बात कही थी।
मेक्सिको का कड़ा विरोध, संप्रभुता पर समझौते से इनकार
ट्रंप के बयानों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि मेक्सिको किसी भी देश के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता। शीनबॉम ने दो टूक कहा कि अमेरिका किसी भी क्षेत्र का मालिक नहीं है। उन्होंने लैटिन अमेरिका के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि बाहरी दखल से न तो लोकतंत्र मजबूत हुआ है, न समृद्धि आई है और न ही स्थायी स्थिरता बनी है।
वेनेजुएला पर दूसरा हमला फिलहाल टला
इस बीच ट्रंप ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने वेनेजुएला पर प्रस्तावित हमलों का दूसरा चरण फिलहाल रद्द कर दिया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से सभी अमेरिकी जहाज अभी भी अपनी-अपनी तैनाती पर बने रहेंगे। ट्रंप के अनुसार, वेनेजुएला सरकार द्वारा बड़ी संख्या में राजनीतिक कैदियों को रिहा किया जाना शांति की दिशा में एक अहम और समझदारी भरा कदम है।


