डेयरी सेक्टर में बड़ा एक्शन: सोना-चांदी, नकदी और बेनामी संपत्तियों के सबूत मिले
धौलपुर फ्रेश ब्रांड के तहत घी बनाने वाले भोले बाबा डेयरी ग्रुप सहित खाद्य उत्पाद क्षेत्र से जुड़े देश के विभिन्न हिस्सों में फैले पांच बड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। दो दिन से चल रही इस सघन तलाशी अभियान में आयकर अधिकारियों को अब तक भारी मात्रा में अघोषित संपत्ति के प्रमाण मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, भोले बाबा मिल्क फूड्स धौलपुर ग्रुप के एक प्रमुख ठिकाने से ही करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण बरामद किए जा चुके हैं। अन्य परिसरों पर भी आभूषणों की गणना और मूल्यांकन का कार्य लगातार जारी है। जांच के दौरान टीमों ने जब्त किए गए बहीखातों का मिलान ई-वे बिल, टोल प्लाजा रिकॉर्ड और आवासीय व व्यावसायिक परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से करना शुरू कर दिया है, ताकि माल की आवाजाही और वास्तविक बिक्री का पता लगाया जा सके।
मिलावटी घी नेटवर्क भी जांच के घेरे में
धौलपुर ग्रुप के अलावा, मिलावटी घी के आरोपों में घिरी दाऊजी मिल्क प्रोडक्ट्स और पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स की गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है। इन फर्मों के उत्पादों को कई जिलों में सप्लाई करने वाले बीकानेर के आशीष अग्रवाल ग्रुप और जोधपुर के मलानी ग्रुप के ठिकानों से भी बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सूत्रों का दावा है कि विभिन्न स्थानों से करोड़ों रुपये की नकदी भी हाथ लगी है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि तलाशी पूरी होने के बाद ही की जाएगी।
35 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
यह पूरी कार्रवाई आयकर विभाग के कानपुर जोन द्वारा संचालित की जा रही है। प्रधान निदेशक (अन्वेषण) के निर्देश पर उप निदेशक के नेतृत्व में करीब 150 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी आगरा, कानपुर, मथुरा, भरतपुर, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली समेत देशभर के 35 स्थानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। तलाशी के दौरान कई कारोबारियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों से बेनामी संपत्तियों, संदिग्ध लेन-देन और विदेशी निवेश से जुड़े अहम सबूत मिलने की बात सामने आई है।
आठ जिलों तक फैली सप्लाई के प्रमाण
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मिलावटी घी की सप्लाई कम से कम आठ जिलों तक फैली हुई थी। आयकर अधिकारियों ने इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से जानकारी दे दी है। हालांकि खाद्य विभाग अब आयकर जांच पूरी होने और लिखित सूचना का इंतजार कर रहा है। फिलहाल, आगरा, अलीगढ़, कानपुर देहात, गौतमबुद्ध नगर, भरतपुर, दौसा, दिल्ली, धौलपुर, बीकानेर, जोधपुर, मथुरा और फिरोजाबाद में डेयरी व दुग्ध उत्पाद कारोबार से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई लगातार जारी है।


