19.9 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशडीजे की धुन थमी, चीखों से गूंजा मंडप – कार हादसे में...

डीजे की धुन थमी, चीखों से गूंजा मंडप – कार हादसे में तीन की मौत

खुशियों का मंडप मातम में बदला, तेज रफ्तार कार ने ली तीन जानें

कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे में देर रात शादी समारोह की खुशियां एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गईं। जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस में चल रहे विवाह समारोह के दौरान तेज रफ्तार कार ने तीन राहगीरों को कुचल दिया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरा माहौल मातम में बदल गया।

दूल्हे विकास पुत्र रामसनेही यादव की शादी का जश्न डीजे की धुनों पर चल रहा था। रिश्तेदार खुशी में झूम रहे थे, तभी अचानक बाहर से आई घटना की खबर ने कार्यक्रम को रोक दिया। जानकारी मिलते ही परिजन और मेहमान घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़े। सड़क पर तीन लोग गंभीर रूप से लहूलुहान पड़े थे, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गिरीश (50), सुरेश चंद्र (55) और बृजेश (50) निवासी नगला सामंती, थाना उझानी, जनपद बदायूं के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही दूल्हा विकास व उसका पूरा परिवार बदहवास हो गया। जहां कुछ देर पहले मंगल गीत गूंज रहे थे, वहां अब केवल रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई देने लगीं।

महिलाओं के नाचने को लेकर हुआ विवाद

परिजनों के मुताबिक हादसे से पहले डीजे पर महिलाएं नाच रही थीं। इसी दौरान कौशल यादव वहां पहुंचा और नाचने लगा। रिश्तेदारों ने उसे महिलाओं के बीच नाचने से मना किया, जिससे वह नाराज हो गया और गेस्ट हाउस से बाहर निकलते समय कार स्टार्ट कर तेजी से दौड़ा दी।

सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा

गेस्ट हाउस के बाहर खड़े गिरीश, सुरेश चंद्र और बृजेश आपस में बातचीत कर रहे थे। उन्हीं के साथ रिश्तेदार धर्मेंद्र और नन्हें भी मौजूद थे। अचानक तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया। धर्मेंद्र और नन्हें बाल-बाल बच गए, हालांकि नन्हें को हल्की चोट आई।

30 मीटर तक घसीटता ले गया कार सवार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति कार के नीचे फंस गया था, लेकिन आरोपी कौशल ने गाड़ी नहीं रोकी। वह करीब 30 से 40 मीटर तक व्यक्ति को घसीटता हुआ ले गया। यह भयावह मंजर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

हादसे के बाद सादगी में फेरे

दुर्घटना के बाद गेस्ट हाउस में चल रहा पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। बाद में दुल्हन दीक्षा को साथ लेकर सभी लोग नगला मंशा पहुंचे, जहां अत्यंत सादगी में विवाह की शेष रस्में पूरी कराई गईं।

पुलिस कर रही जांच

गंजडुंडवारा थाना प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments