अमेरिका ने मुस्लिम ब्रदरहुड की तीन मध्य पूर्वी शाखाओं को आतंकवादी घोषित किया
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले प्रशासन ने मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़ी तीन मध्य पूर्वी इकाइयों पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। इस कदम के तहत इन संगठनों और उनसे जुड़े लोगों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिससे कतर और तुर्की जैसे अमेरिकी सहयोगी देशों के साथ रिश्तों में तनाव आ सकता है।
अमेरिकी विदेश और वित्त विभाग ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि मुस्लिम ब्रदरहुड की लेबनान, जॉर्डन और मिस्र में सक्रिय शाखाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ये संगठन अमेरिका और उसके हितों के लिए खतरा बन रहे हैं। विदेश विभाग ने लेबनान स्थित शाखा को “विदेशी आतंकवादी संगठन” की श्रेणी में रखा है, जो सबसे सख्त कानूनी दर्जा है। इसके तहत इस समूह को किसी भी तरह की मदद देना अमेरिकी कानून के तहत अपराध माना जाएगा।
वहीं, वित्त मंत्रालय ने जॉर्डन और मिस्र की शाखाओं को “विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी संगठनों” की सूची में डाल दिया है। अमेरिका का आरोप है कि इन दोनों गुटों ने हमास को समर्थन प्रदान किया है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह फैसला मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़ी हिंसक और अस्थिर गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है। उन्होंने साफ किया कि अमेरिका इन संगठनों को संसाधन जुटाने से रोकने के लिए हर संभव उपाय करेगा।
यह कार्रवाई उस कार्यकारी आदेश के तहत की गई है, जिस पर ट्रम्प ने पिछले साल हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश में विदेश मंत्री और वित्त मंत्री को ऐसे संगठनों के खिलाफ कदम उठाने का निर्देश दिया गया था, जो अमेरिका या अन्य क्षेत्रों में हिंसा को बढ़ावा देते हैं। हालांकि मुस्लिम ब्रदरहुड के नेताओं का दावा है कि वे हिंसा के रास्ते से दूर हैं, लेकिन अमेरिकी आदेश में कहा गया है कि लेबनान स्थित गुट के कुछ सदस्यों ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजराइल पर हमले के बाद इजराइल की ओर रॉकेट दागे थे, जिससे गाजा युद्ध भड़क उठा।
आदेश में यह भी उल्लेख है कि जॉर्डन की शाखा के नेताओं ने खुले तौर पर हमास का समर्थन किया। मुस्लिम ब्रदरहुड की स्थापना 1928 में मिस्र में हुई थी, लेकिन 2013 में मिस्र सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। हाल ही में जॉर्डन ने भी मुस्लिम ब्रदरहुड पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इसके अलावा अमेरिका के फ्लोरिडा और टेक्सास जैसे रिपब्लिकन शासित राज्यों ने भी इस साल संगठन को आतंकवादी घोषित किया है।


