आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: बुमराह टॉप पर कायम, लेकिन 36 अंकों की ही बढ़त
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ जसप्रीत बुमराह भले ही अभी भी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हों, लेकिन उनकी बादशाहत को कड़ी चुनौती मिलने लगी है। ताज़ा जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने बुमराह के साथ फासला काफी हद तक कम कर लिया है। बुमराह के खाते में फिलहाल 879 रेटिंग अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद स्टार्क और नोमान अली 843 अंकों के साथ संयुक्त रूप से खड़े हैं। यानी अब बुमराह की बढ़त सिर्फ 36 अंकों की रह गई है।
स्टार्क और नोमान अली का दमदार प्रदर्शन
स्टार्क इस समय जबरदस्त लय में हैं। मौजूदा एशेज सीरीज में उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 17.42 के शानदार औसत से 26 विकेट झटके हैं। वहीं नोमान अली ने 2025 में पाकिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ चार टेस्ट में 30 विकेट अपने नाम किए, उनका औसत 17.5 रहा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, जो एडिलेड टेस्ट के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, चौथा टेस्ट नहीं खेलने के कारण फिसलकर चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनके 841 रेटिंग अंक हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 836 अंकों के साथ शीर्ष पांच में जगह बनाए हुए हैं। इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोश टोंग ने मेलबर्न टेस्ट में सात विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और रैंकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाकर 30वें नंबर पर पहुंच गए।
बल्लेबाजों में हैरी ब्रूक की उड़ान
बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने शानदार उछाल दर्ज की है। वह तीन पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी टेस्ट में उनकी 41 रन की अहम पारी और नाबाद 18 रन ने इंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। ब्रूक के 846 रेटिंग अंक हैं, जबकि शीर्ष स्थान पर अब भी जो रूट बने हुए हैं, जिनके खाते में 867 अंक हैं। ब्रूक की छलांग के कारण केन विलियमसन, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को एक-एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा है।
भारतीय बल्लेबाजों में जायसवाल आगे, गिल टॉप-10 में
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल एक स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वह 730 रेटिंग अंकों के साथ 10वें पायदान पर हैं।भारत की ओर से टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे ऊपर यशस्वी जायसवाल हैं, जो 750 अंकों के साथ आठवें स्थान पर काबिज हैं।


