उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। टेंपो में गाना बजाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। आरोप है कि टेंपो चालक और उसके साथियों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के हनुमान चौक, किला मोहल्ला निवासी रोहित उर्फ रोनू (28) पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जले हुए शव की पहचान जूतों के आधार पर की।

सफर के दौरान शुरू हुआ विवाद
परिजनों के मुताबिक रोहित मुंबई में शादी समारोहों में हलवाई का काम करता था और सोमवार को घर लौटा था। शाम को वह अपनी मौसी के गांव ज्वालागढ़ जाने के लिए दादरी से टेंपो में सवार हुआ। रास्ते में टेंपो के नाबालिग चालक ने तेज आवाज में गाना चला दिया, जिस पर रोहित ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। हालांकि कुछ देर बाद समझौता हो गया और दोनों ने सलावा में शराब खरीदी।
शराब के बाद बिगड़े हालात
शराब पीने और चाउमीन खाने के बाद दोनों रार्धना चौराहे पहुंचे, जहां फिर से शराब पी गई। इसी दौरान विवाद दोबारा भड़क उठा और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि चालक ने ईंट या किसी भारी वस्तु से रोहित के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपियों ने अक्खेपुर–रार्धना मार्ग स्थित किसान पब्लिक स्कूल के पास सूखे पत्ते और कपड़ों के टुकड़े इकट्ठा कर शव को आग के हवाले कर दिया। घना कोहरा होने के कारण देर रात तक किसी को घटना की भनक नहीं लगी।
चौकीदार ने देखा जलता शव
स्कूल के चौकीदार जनक सिंह ने देर रात दीवार के पास आग जलती देखी। पास जाकर देखा तो एक युवक का शव जल रहा था। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आग बुझाकर शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक ऊपरी हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। सिर से खून निकलने के निशान मिले, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।
फोरेंसिक जांच और पुलिस कार्रवाई
मौके से शराब की बोतलें और अन्य सामान बरामद किया गया। एसपी देहात अभिजीत कुमार, सीओ सरधना आशुतोष कुमार और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में कोहरे के कारण कोई स्पष्ट फुटेज नहीं मिल सका।
आखिरी कॉल में बताया था खतरा
रोहित की मौसी मदनवती ने बताया कि रोहित ने फोन कर पहले विवाद की जानकारी दी थी और बाद में बताया कि कुछ युवक उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। रातभर तलाश के बाद सुबह शव मिलने की सूचना मिली।
FIR दर्ज, आरोपी हिरासत में
मौसी की तहरीर पर सरधना थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है और कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।


