
फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में एटा रोड पर रविवार देर शाम पुलिस और वाहन चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी शातिर वाहन चोर को दबोच लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र बिंदापुर, उत्तम नगर स्थित गीता एनक्लेव निवासी कमल उर्फ संजय सिंह के रूप में हुई है। वह लंबे समय से वाहन चोरी के मामलों में फरार चल रहा था। रविवार शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी एटा रोड के प्रतापपुर रोड इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरा देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी किए गए वाहनों की चार चाबियां और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हुआ है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।


