वनडे क्रिकेट में भारत का दबदबा, 300+ रन चेज में कोई नहीं आसपास
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी चेज़ करने की क्षमता का लोहा मनवाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 301 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अब तक कोई भी अन्य टीम नहीं बना सकी है। टीम इंडिया अब वनडे इतिहास में 20 बार 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली और एकमात्र टीम बन गई है। दुनिया की कोई भी दूसरी टीम अब तक 15 से अधिक बार ऐसा नहीं कर पाई है, जिससे भारत इस मामले में बाकी देशों से काफी आगे निकल चुका है।
300+ रन चेज में भारत सबसे आगे
वनडे क्रिकेट में 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने के मामले में भारत अब शीर्ष पर है। इस सूची में इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है, जिसने 15 बार ऐसा किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 14 सफल चेज़ के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। पाकिस्तान ने 12 बार, वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने 11-11 बार 300+ टारगेट चेज किया है।
300+ रन चेज करने वाली टीमें (ODI):
- भारत – 20 बार
- इंग्लैंड – 15 बार
- ऑस्ट्रेलिया – 14 बार
- पाकिस्तान – 12 बार
- न्यूजीलैंड / श्रीलंका – 11 बार
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज
यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत द्वारा हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा रन चेज भी रहा। इससे पहले 2010 में बेंगलुरु में टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ 316 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। अब वडोदरा में 301 रनों का सफल पीछा भारत के लिए इस सूची में दूसरे स्थान पर दर्ज हो गया है।
विराट-गिल की साझेदारी ने दिलाई जीत
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को 50 ओवर में 300/8 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 56 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत भारत ने लक्ष्य को बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया।
सीरीज में भारत ने बनाई बढ़त
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में भी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।


