12 C
Agra
Homeउद्योग जगतटाटा युग में एयर इंडिया को मिला पहला लाइन-फिट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर

टाटा युग में एयर इंडिया को मिला पहला लाइन-फिट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर

चार साल बाद एयर इंडिया को मिला नया ड्रीमलाइनर, टाटा रणनीति को रफ्तार

टाटा समूह के अधीन आने के करीब चार साल बाद एयर इंडिया ने अपने बेड़े में एक और अहम उपलब्धि जोड़ ली है। एयरलाइन को अपना पहला फैक्ट्री-निर्मित (लाइन-फिट) बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान प्राप्त हुआ है, जिसे खास तौर पर एयर इंडिया की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया गया है। इस विमान में इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए नई और आधुनिक सीटें लगाई गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 7 जनवरी को अमेरिका के सिएटल स्थित बोइंग की एवरेट फैक्ट्री में विमान का टाइटल ट्रांसफर पूरा हुआ।

जल्द भारत पहुंचेगा विमान
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की औपचारिक जांच पूरी होने के बाद यह ड्रीमलाइनर अगले कुछ दिनों में भारत पहुंचने की उम्मीद है। जनवरी 2022 में टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद यह डिलीवरी एयरलाइन के पुनरुत्थान की दिशा में एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है। इससे पहले एयर इंडिया को आखिरी लाइन-फिट ड्रीमलाइनर अक्टूबर 2017 में मिला था, जब कंपनी सरकारी स्वामित्व में थी।

220 बोइंग विमानों के ऑर्डर में पहली वाइड-बॉडी डिलीवरी
यह विमान 2023 में दिए गए 220 बोइंग विमानों के बड़े ऑर्डर में शामिल पहला वाइड-बॉडी जेट है और कुल मिलाकर एयर इंडिया समूह की 52वीं डिलीवरी है। दूसरी ओर, एयर इंडिया एक्सप्रेस को अब तक 51 बोइंग 737-8 नैरो-बॉडी विमान मिल चुके हैं, जिनमें हाल ही में शामिल पहला लाइन-फिट विमान भी है। टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया ने 350 एयरबस और 220 बोइंग विमानों का ऐतिहासिक ऑर्डर दिया था। एयरबस ऑर्डर के तहत अब तक 6 A350 विमान सेवा में शामिल किए जा चुके हैं।

300 से अधिक विमानों का बेड़ा
फिलहाल एयर इंडिया समूह के पास 300 से ज्यादा विमान हैं, जिनमें 185 एयर इंडिया और बाकी एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में शामिल हैं। इसके अलावा, एयर इंडिया के पास पहले से 26 बोइंग 787-8 और विलय हो चुकी विस्तारा के 6 बोइंग 787-9 विमान मौजूद हैं। अधिकारी ने बताया कि रिफ्रेश्ड केबिन वाले लगभग एक दर्जन पुराने ड्रीमलाइनर विमानों को 2026 तक चरणबद्ध तरीके से दोबारा सेवा में लाया जाएगा। पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने घोषणा की थी कि समूह 2026 के अंत तक 26 नए वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी विमान शामिल करेगा, जिससे 81 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अपग्रेडेड विमानों से संचालित होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments